उर्फी जावेद ने पहनी घड़ियों ने बनी ड्रेस, देखकर सब हैरान

0
Urfi Javed came out on the road by hanging watches instead of skirts
Urfi Javed came out on the road by hanging watches instead of skirts (Image Credit: Urfi Javed | Instagram)

उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर नए लुक में अपने बेबाक अंदाज से जलवा बिखेर रही हैं.

इस बार उन्होंने कलाई घड़ी से बनी पारदर्शी मिनी स्कर्ट पहनी है उर्फी जावेद ने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने लेटेस्ट स्टाइल पिक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने बिकिनी बॉटम के ऊपर ट्रांसपेरेंट मिनी स्कर्ट पहनी थी और मूल लैवेंडर टी-शर्ट पहनी है इसी के साथ उर्फी ने अलग-अलग आकार की घड़ियाँ एक साथ चिपका दीं और उन्हें एक स्कर्ट का रूप देने के लिए लटका दिया। अपने कैप्शन में उन्होने बस ‘व्हाट्स द टाइम महन!’ लिखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों के भीतर, उर्फी जावेद को इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स से हजारों लाइक्स मिल गए। बता दें कि इंस्टाग्राम पर 3.6 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स ने उनका विडियो लाइक किया और इसी के साथ कई अभिनेता ने टिप्पणी भी की 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ने अपना ‘हटके’ फैशन सेंस दिखाया है। वह अकसर ऐसा करती है उसने कटआउट कपड़े, प्लास्टिक रैप पर नकली फूलों को शीर्ष के रूप में चिपकाने, कंकड़ से बने ब्रैलेट और बहुत कुछ सहित कई कपड़े पहने हैं। अपनी इन्हीं सर्टोरियल चॉइस की वजह से ही वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here