सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां से अच्छे और बुरे हर तरह की पोस्ट वायरल होती है ऐसी एक बेहतरीन पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।इस पोस्ट में एक स्टूडेंट द्वारा पुलिस ऑफिसर बनने के बाद अपने शिक्षिका को स्कूल में मिलने आया हुआ दिखाया जा रहा है|

पुलिस ऑफिसर की वर्दी में स्कूल में पहुंचे छात्र ने अपनी शिक्षिका के पैर छुए जिसके बाद टीचर ने अपने स्टूडेंट को 1100 इनाम के रूप में भी दिए।यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज पा चुका है।साथ ही लगभग 2000 लोगों द्वारा इस वीडियो को अब शेयर भी किया जा चुका है ।
गर्व! जब पुलिस ऑफिसर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर तो खुशी से दिया ₹1100 का इनाम..Video Viral pic.twitter.com/BlbviLs9zm
— Bharat News Channel (@BNewschannel) June 14, 2022
हम देखते हैं कि एक टीचर अपने स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता है और उसे एक बेहतर राह पर ले जाता है इसी राह पर चलते हुए एक छात्र ने पुलिस ऑफिसर बन कर एक मुकाम हासिल किया जिसके बाद वह अपने स्कूल पहुंचा और अपनी शिक्षिका के पैर छुए ।

क्लास में उपस्थित सभी बच्चों ने तालियां बजाईं इसके साथ ही शिक्षिका ने क्लास में उपस्थित बच्चों को भी बताया कि तुम लोगों को भी ऐसे ही बनना है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ समाज के लिए भी अच्छा करना है।

बता दे कि यह वीडियो बहुत पुराना है लेकिन अचानक से अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फेसबुक पेज पर सुनील बोरा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
