गर्व! जब पुलिस ऑफिसर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर तो खुशी से दिया ₹1100 का इनाम, देखिए वीडियो

0
When a school child reached his school posing as a police officer
When a school child reached his school posing as a police officer (Image Credit: Social Media)

सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां से अच्छे और बुरे हर तरह की पोस्ट वायरल होती है ऐसी एक बेहतरीन पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।इस पोस्ट में एक स्टूडेंट द्वारा पुलिस ऑफिसर बनने के बाद अपने शिक्षिका को स्कूल में मिलने आया हुआ दिखाया जा रहा है|

When a school child reached his school posing as a police officer
When a school child reached his school posing as a police officer (Image Credit: Social Media)

 पुलिस ऑफिसर की वर्दी में स्कूल में पहुंचे छात्र ने अपनी शिक्षिका के पैर छुए जिसके बाद टीचर ने अपने स्टूडेंट को 1100 इनाम के रूप में भी दिए।यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज पा चुका है।साथ ही लगभग 2000 लोगों द्वारा इस वीडियो को अब शेयर भी किया जा चुका है ।

हम देखते हैं कि एक टीचर अपने स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता है और उसे एक बेहतर राह पर ले जाता है इसी राह पर चलते हुए एक छात्र ने पुलिस ऑफिसर बन कर एक मुकाम हासिल किया जिसके बाद वह अपने स्कूल पहुंचा और अपनी शिक्षिका के पैर छुए ।

When a school child reached his school posing as a police officer
When a school child reached his school posing as a police officer (Image Credit: Social Media)

क्लास में उपस्थित सभी बच्चों ने तालियां बजाईं इसके साथ ही शिक्षिका ने क्लास में उपस्थित बच्चों को भी बताया कि तुम लोगों को भी ऐसे ही बनना है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ समाज के लिए भी अच्छा करना है।

When a school child reached his school posing as a police officer
When a school child reached his school posing as a police officer (Image Credit: Social Media)

बता दे कि यह वीडियो बहुत पुराना है लेकिन अचानक से अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फेसबुक पेज पर सुनील बोरा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

When a school child reached his school posing as a police officer
When a school child reached his school posing as a police officer (Image Credit: Social Media)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here