ऑनलाइन क्लास में मैडम को प्राइवेट पार्ट दिखाता था 9वीं का स्टूडेंट, कोडिंग में था एक्सपर्ट…..

0
9th class student arrested for flashing private to female teachers in online class

15 साल के कक्षा 9 के एक स्टूडेंट को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। ऑनलाइन कोडिंग क्लास के दौरान यह छात्र महिला टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था। आरोपी छात्र को कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी है। उसके पिता एक सैन्य अधिकारी है। ई कोडिंग क्लास के दौरान आरोपी छात्र ने 15 फरवरी से 2 मार्च के बीच इस तरह की हरकत कई बार की। छात्र की इस हरकत के कारण टीचर ने ऑनलाइन क्लास बन्द करने की भी सोची थी।

छात्र की यह हरकत जब ज्यादा बढ़ने लगी तो टीचर ने साकीनाका पुलिस थाने मुंबई में छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्र को पकड़ने के लिए पिछले महीने मुंबई पुलिस को राजस्थान भेजा गया। लोकेशन के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन छात्र हर बार अपनी लोकेशन बदल देता था।

30 मई को एक बार फिर छात्र ने यह अश्लील हरकत दुबारा की। इस बार पुलिस ने छात्र की लोकेशन ट्रैक कर उसे जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया। जब छात्र के लैपटॉप की जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि उसने अपने लैपटॉप पर ऐसी सैटिंग कर रखी थी कि उसके आईपी एड्रेस को कोई ट्रैक ना कर पाए। लेकिन टीचर ने उसकी बैकग्राउंड की स्क्रीनशॉट ले ली थी। इस स्क्रीनशॉट के जरिए पुलिस को जांच में मदद मिली।

आरोपी छात्र से पूछताछ में पुलिस ने जब उससे पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों करता था। तो उसने जवाब देते हुए कहा कि मजे के लिए वह ऐसा करता था। ऑनलाइन क्लास में छात्र दो महिला टीचरों को अपना प्राइवेट पार्ट दिखा चुका था। एक महिला टीजर मुंबई की और दूसरी टीचर देश के दूसरे हिस्से की थी। फिलहाल आरोपी छात्र को बच्चों की अदालत में पेश किया गया और अब उसे निगरानी ग्रह में भेजा गया है।

READ ALSO: चार महीने से कोई कार्रवाई न हुई तो रेप पीड़िता ने कहा अगर कार्रवाई न हुई तो 15 दिन में मर जाऊंगी, पुलिस ने 9 दिन में पकड़ा आरोपी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here