प्रेमी संग मिलकर पति के किए 4 टुकड़े, बेटी के सामने ही शव को किचन मे दफनाया और फिर…

0
Wife killed her husband with the help of lover and burried him in kitchen

मुंबई में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। फिर पति के टुकड़े कर किचन में ही दफना दिया। लेकिन मामला तब सामने आया जब 6 साल की बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने पिता की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम रहीस करामात अली शेख है। 28 वर्षीय रहीस उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का निवासी था। शाहिदा नमक युवती से रहीस की शादी 2012 में हुई थी।

शादी के बाद दोनों मुंबई में रह रहे थे। रेलवे स्टेशन के पास एक कपड़ों की दुकान में रहीस काम किया करता था। उसकी एक 6 साल की बेटी और एक 2.5 साल का बच्चा है। उसकी पत्नी शाहिदा घर पर बच्चों की देखरेख करती थी। इस दौरान पड़ोसी अनिकेत से शाहिदा ने अवैध संबंध बना लिए। रहीस को जब दोनों के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। फिर रहीस और उसकी पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई।

पुलिस ने बताया कि 22 मई को रहीस ने पत्नी शाहिदा और उसके प्रेमी अनिकेत को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान शाहिदा और उसके प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर रहीस की हत्या कर दी। 6 साल की बच्ची के सामने ही यह पूरी घटना हुई। फिर दोनों आरोपियों ने रहीस के 4 टुकड़े किए। और किचन में एक गड्ढा कर रहीस के शव को वहीं दफना दिया। शाहिदा ने 6 साल की बेटी को धमकाते हुए कहा कि यह बात उसने किसी को बताई तो उसे भी गाड़ देगी।

इस दौरान रहीस के एक दोस्त ने पुलिस में दोस्त के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शाहिदा से पूछा तो उसने कहा कि रहीस को गांव से फोन आया था इसलिए वह गोंडा गए हुए हैं। फिर रहीस का भाई अनीस मुंबई आया। उसने 6 साल की बेटी से पूछा कि उसके पिता कहां है। तब बेटी ने सबकुछ सच बता दिया। बच्ची के अनुसार पुलिस ने किचन से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302, 201, 177 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

READ ALSO: भर्ती होने के बाद जवान को पहली बार आना था छुट्टी पर घर, लेकिन उससे पहले आ गई जवान की मौत की खबर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here