देश में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 35.50 लाख, 10 लाख 80 हजार मामले केवल पिछले 15 दिनों में बढ़े

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते पिछले 4 दिनों से हर रोज 75 हजार जे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

0
10 lakh 80 thousands new corona cases in last 15 days in India

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते पिछले 4 दिनों से हर रोज 75 हजार जे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब तक पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35.43 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। आपको बता दें, बीते 24 घण्टों में 78,479 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 943 लोग महामारी के कारण मारे जा चुके हैं। हालांकि इस अवधि में 64,982 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। 35.43 लाख मामलों में से 10.80 लाख मामले तो केवल पिछले 15 दिनों में ही बड़े हैं। हालांकि इस दौरान 9 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं और 14,500 मरीजों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़े: जम्मू के सांबा सेक्टर में BSF ने ढूंढ़ी 450 फीट लम्बी सुरंग, पाकिस्तानी पोस्ट से मात्र 400 मीटर की दूरी पर बनी थी सुरंग

पिछले 15 दिनों में केवल एक्टिव केस की बात करें तो 95 हजार नए एक्टिव केस आये हैं। जिसके चलते इस समय पूरे देश में 7,64,477 एक्टिव है, यानी इतने लोगों का इलाज जारी है। अब हम जानते हैं कि देश में कीरोना टेस्टिंग किस हिसाब से हो रही है। आपको बता दे, हर 10 लाख लोगों में से 29,234 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इनमें से भी एवरेज 2,516 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। मतलब देश के हर 400 लोगों में से 1 आदमी व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ रहा है।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here