आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद से एक बड़ी दुर्घटना सामने आयी है। जहाँ गुरुवार की शाम क़रीब 5.30 बजे और उर्मिला टावर के पास बैंक रोड पर 11,000 बोल्ट का बिजली का तार गिरने से पाँच लोग बुरी तरह से झुलस गए। इसकी चपेट में 22 वर्षीय निशा, उसका 14 वर्षीय भाई प्रेम, सुनाई देता है और उसके छह वर्षीय बहन ख़ुशबू चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। वहीं दूसरी ओर गुळ जो विक्रेता 51 वर्षीय बाबूलाल गुप्ता और आइसक्रीम विक्रेता 24 वर्षीय पंकज कुमार बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में अफ़रातफ़री मच गई।
इस घटना की सूचना है कि जल्द से जल्द बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। लेकिन उनके द्वारा बिजली काफ़ी देर से काटी गई। वही दूसरी ओर सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद कोई भी बिजली विभाग के अधिकारी पीड़ितों को देखने अस्पताल तक नहीं आया।
वहीं पीड़िता निशा ने बताया कि वह अपने भाइ प्रेम और छोटी बहन ख़ुशबू के साथ अपना फ़ोन बनाने बैंक मोड़ आयी थी। शाम को उसने एक मोबाइल शॉप पर अपना मोबाइल दिया। वहीं दुकानदार ने फ़ोन बनाने के लिए लगभग एक घंटे का टाइम माँगा। तो निशा की बहन गुपचुप खाने की ज़िद करने लगी। निशा अपने भाई बहन के साथ गुपचुप विक्रेता के पास चली गई। जैसे ही वह गुपचुप खा रहे थे तभी अचानक से उन्हें तेज़ चमकती बिजली दिखी और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए।
वहीं आइसक्रीम विक्रेता पंकज ने बताया कि अचानक से उसके ठेले के आगे चिंगारी गिरी और वह बेहोश हो गया। और जब उसको होश आया तो उसने ख़ुद को अस्पताल में देखा और पता चला कि उसका हाथ टूट चुका है। वहीं गुप चुप बिक्रेता बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि वह पिछले चार साल से उसी जगह पर गुपचुप का ठेला लगाते हैं। वहीं इस घटना के चलते उनके सिर और पीठ पर चोट लगी है।
धनबाद के बैंक मोड में गोलगप्पा खा रहे लोगों पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार। 5 लोग झुलस गए। pic.twitter.com/EEmxY7BQ86
— mritunjay pathak (@mpathak009) October 8, 2021
READ ALSO: देहरादून में एक और फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, इसके काम करने के तरीके से हर कोई हैरान