मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि शुक्रवार देर रात किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव कॉलोनी में ही फैंक दिया। शुक्रवार की शाम नाबालिग कराटे क्लास लेने गया था। उसके बाद जब वह रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती उसी रात युवक की लाश कॉलोनी में पड़ी मिली।
मामला जिले के नागदा तहसील के बिडलाग्राम थाने क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार शाम एक 17 वर्षीय युवक अपने परिजनों से कहकर निकला था कि वह कराटे क्लास लेने जा रहा है। लेकिन शाम को वह क्लास के बाद अपने दोस्त के साथ कहीं चला गया। देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस बीच रात लगभग 8:30 बजे युवक के फोन से किसी ने परिजनों से 1 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की।
परिजन इतने में फिरौती की रकम जमा कर ही रहे थे कि कुछ समय बाद ही युवक का शव कॉलोनी में पड़ा मिला। पुलिस ने फिरौती और हत्या का मामला दर्ज कर मामले में जल्द ही खुलासा करने का आश्वाशन दिया है। पुलिस ने बताया कि जहां युवक का शव मिला है। वहां से उन्होंने कुछ अहम सुराग भी हासिल किए हैं। मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस जल्द ही इस बारे में कोई खुलासा करेगी।