झारखंड के देवघर जिले में सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस घुसने से 6 लोगों की मौत, एक के बाद एक 6 ये लोग गए थे टैंक में

0
6 died after inhaling toxic gas in septic tank in Deoghar District of Jharkhand

रविवार को झारखंड के देवघर जिले में जहरीली गैस के कारण 6 लोगों की मौत हो गयी। दरअसल एक सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस घुसने के कारण इन 6 लोगों की मौत हुई। यह घटना देवघर जिले के देवीपुर गाँव की है।

अधिकारियों ने बताया कि “रविवार की सुबह सबसे पहले एक मजदूर सफाई करने के लिए सेप्टिक टैंक में घुसा। उसका नाम लीलु मुर्मू था। जब वह बाहर नहीं आया तो सेप्टिक टैंक का कांट्रेक्टर गोविंद मांझी लीलू को ढूंढने टैंक में गया। उसके बाद न तो लीलु बाहर आया और न ही गोविंद मांझी बाहर आया। उसके बाद गोविंद मांझी के दोनों बेटे बबलू और लालू एक एक करके अंदर गए। लेकिन वह भी बाहर नहीं आये।”

अधिकारियों ने यह भी कहा कि “जब चारों की कोई खबर नहीं आयी तो ब्रजेश बर्नवाल टैंक में गए और वह भी बाहर नहीं आये। अपने बड़े भाई को बचाने के लिए फिर मिथिलेश बर्नवाल भी अंदर गए और उनका भी कोई जवाब नहीं आया।”

यह भी पढ़े: उल्हासनगर के प्रेस बिजर में एक प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, 9 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

जब गाँव के लोगों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने टैंक को खोला। जहाँ वह सभी 6 लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन जब वह वहाँ पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवघर के डिप्टी कमिश्नर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि टैंक के अंदर जहरीले धुएं के जमाव के बाद सभी की मौत हो गई। देवीपुर के सर्कल ऑफिसर (सीओ) सुनील कुमार ने कहा कि “शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वास्तविक कारण का पता लगाया जा सकता है।”

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here