जमशेदपुर: गाड़ी सिखाने के बहाने 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी ड्राइवर फरार….

0
A 45 year old driver raped a 9 year old girl amid Yas cyclone in Jamshedpur

झारखंड के जमशेदपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। यहां तूफान की आड़ में 9 साल की मासूम के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म के डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम ने अपनी मां को रोते रोते सारी बात बताई। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मामला जमशेदपुर के पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत राधिकानगर का है। दरअसल, यहां गांव वालो को साइक्लोन यास की वजह से शेल्टर होम में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति एक ड्राइवर है। वह गांव वालों को शेल्टर होम ले जा रहा था। इस दौरान बहला फुसलाकर वह बच्ची को शेल्टर होम के शौचालय में ले गया। वहां उसने मासूम में साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

मासूम बच्ची ने वापस आकर अपनी मम्मी को रोते रोते सारी घटना बता दी। खबर जब पूरे गांव में फ़ैल गई तो चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष पुष्पा रानी भी वहां आ पहुंची। उन्होंने मासूम से बातचीत करने के बाद बताया कि बच्ची, उसकी नानी और अन्य लोगों को शेल्टर होने में छोड़ने के बाद आरोपी मासूम को शौचालय में ले गया। फिर वहां उसने बच्ची के साथ गलत काम किया।

पुष्पा रानी ने यह भी कहा कि गाड़ी सीखने के बहाने आरोपी उसे अपने साथ ले गया था। उसने मासूम के प्राइवेट पार्ट पर हाथ भी लगाया। फिर आरोपी ने बच्ची को अपनी गोद में बैठाया और उसे गाड़ी सिखाने का नाटक करने लगा। मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसे वापस शेल्टर होम छोड़ दिया। वहां आकर बच्ची ने रोते रोते अपनी मां को सारी बात बताई। बच्ची ने कहा कि वह आरोपी को देखकर पहचान लेगी। फिलहाल मासूम को चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की निगरानी में रखा गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

READ ALSO: उत्तराखंड- यहां सेना का जवान प्रेमिका के पति की हत्या कर चुपचाप ड्यूटी करने पहुंचा, ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here