आपको बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर से एक अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है। जहाँ गुरूवार को MGM थाना क्षेत्र के अंतरगत मेडिकल का लाने की निवासी लक्खी गोराई को एक साँप ने काट दिया। जैसे हि साँप भागने लगा महिला ने उसे तुरंत पकड़ लिया तब तक उसके परिवार वाले भी एकत्र हुए। उसके बाद महिला ने साँप को एक डिब्बे में बंद कर MGM अस्पताल ले गई।
साब देखकर MGM अस्पताल में अफ़रा तफ़री मच गई यहाँ तक कि एमरजेंसी बोर्ड में भर्ती हुए मरीज़ तक अस्पताल छोड़कर भागने लगे। उसके बाद महिला डॉक्टरों के कमरे में गई और उसने डिब्बा खोला। जिसे देख डॉक्टर भी डर गए और उस महिला को डब्बा बंद करने को कहा। जब डॉक्टरों ने महिला से पूछा कि बताओ तुम के साथ ने कहा काटा है तो वो कहती है मेरा नहीं साहब का इलाज करो। यह सुन सारे डॉक्टर हैरान रह जाते हैं।
महिला ने यह इसलिए कहा क्योंकि उसे एक बार किसी ने बताया था कि अगर साप काटता है तो उसकी मृत्यु नहीं होनी चाहिए अगर साप तुम्हें काटकर मर जाता है तो तुम भी मर जाओगे। इसलिए उसने साँप को डिब्बे में बंद कर दिया।वहीं जब डॉक्टरों ने महिला से साँप को छोड़ने को कहा तो उसने कहा कि जब मैं ठीक हो जाऊंगी तभी साँप को छोड़ूँगी । इसी बीच महिला बार बार डॉक्टरों से साँप का भी इलाज करने को कहती रही।
READ ALSO: देहरादून में एक और फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, इसके काम करने के तरीके से हर कोई हैरान