खबर असम से ने कहा असम सरकार ने फिजूल खर्चे को लेकर बयान करी किया है असम सरकार ने कहा है कि अब सकरकरी पैसों कोई धार्मिक शिक्षा नहीं होगा और सरकार का कहना है कि ये फिजूल के खर्चे है।हमको इन फिजूलखर्ची से बचना होगा सरकार ने ये भी कहा है कि जनता के पैसों से धार्मिक शिक्षा का कोई भी प्रावधान नहीं है। और असम सरकार ने। ये भी कहा है कि ये फैसला संस्कृति स्कूलों पर भी लागू होगा। वहीं अब हर तरफ से असम सरकार पर विपक्ष का बोलबाला सुरु हो गया है।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
अगले महीने इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं आपको बता दे असम सरकार ने कहा है कि अगले महीने नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें उन्होंने कहा है की राज्य के सभी मदरसे बंद किए जाएंगे ।इसके साथ ने संस्कत स्कूलों को भी बंद किया जाएगा और अगले महीने इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यह भी पड़े:अमेरिका का दावा, LAC पर 60 हजार चीनी सैनिक तैनात…
वहीं असम सरकार के बाद अब चुनावी घमासान सुरु हो गया है विपक्ष ने ताने कसने सुरु कर दिया है आपको बता दे अब ये एक चुनावी मुद्दा भी बन सकता है देखा अब ये है कि आगे क्या होता है।