दिल्ली. कुछ समय पहले योग गुरु रामदेव ने एलोपैथी पर कुछ टिप्पणियां की थी,जिससे कुछ रेजिटेंड डॉक्टरों न नाराजगी व्यक्त की थी।योग गुरु के द्वारा दवाइयों को लेकर सवाल उठाने से बहुत बड़ा विवाद छिड़ गया।इस पर डॉक्टरों के परिसंघ ने एक जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही।साथ ही इस दिन को काले दिवस के तौर पर मनाने की बात कही। आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को योग गुरु को इस बात को लेकर खुल कर सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने को कहा है। यही नहीं यह चर्चा मीडिया के सामने की जाने की बात भी कही गई है।
आपको बता दे,अध्यक्ष डॉ. अजय खन्ना ने योग गुरु को एक पत्र लिखा था।जिसमे उन्होंने योग गुरु के बयान को गैर जिम्मेदाराना,स्वार्थी और अविवेकपूर्ण बताया।साथ ही उन्होंने योग गुरु से आमने सामने चर्चा के लिए एक टीम के गठन करने की बात कही है।यह टीम विधिवत पंजीकृत और योगपीठ से योग्य आयुर्वेदाचार्यों की होगी। इसमें बाबा रामदेव भी शामिल हो सकते है,लेकिन सिर्फ एक दर्शक के रूप में। READ ALSO: भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर लगाया कलंक, सगी बहन को ही बना दिया हवस का शिकार..
इसके अलावा उन्होंने पत्र में बारीकी से वन टू वन पैनल की चर्चा पर निगरानी करने की भी बात कही है।इस सब का रिकॉर्ड प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया करेगी। चर्चा करने का दिन एवं तारीख की जिम्मेदारी रामदेव की है जबकि जगह का चयन खुद आईएमए करेगी।साथ ही, परिसंघ ने रामदेव से बिना किसी शर्त के माफी मांगने की बात भी कही है। ALSO READ THIS:भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, airforce ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े पूरी जानकारी..
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: भोले भाले युवकों को नौकरी का झांसा देकर करता था लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…