तंत्र मंत्र के चक्कर में पिता ने अपने 2 साल के बेटे को मार डाला, इस तरह दिया घटना को अंजाम….

0
Because of occult father killed his 2 year old son in dhamtari

छत्तीसगढ़ में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक पिता ने अपने दो साल के बेटे की जान ले ली। व्यक्ति ने नग्न होकर अपने बेटे का श्राद्ध किया और उसे पानी में डुबोकर मार डाला। फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना गुरुवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुई।

आरोपी पिता का नाम शिवराम साहू (40) है। उसकी दो लड़कियां और दो लड़के है। मृतक बेटा देवांशू सबसे छोटा लडका था। परिजनों ने बताया कि शिवराम पखवाड़ेभर से अचानक काफी पूजा पाठ करने लगा। घटना वाले दिन भी वह दोनों बेटों को लेकर कोलियारी ग्राम के एक मंदिर में ले गया था। वहां से आने के बाद शाम को छोटे बेटे देवांशु को घुमाने के बहाने शिवराम उसे डबरी की ओर ले गया।

डबरी के पास पहुंचकर शिवराम नग्न हो गया। वहां वह नग्न अवस्था में ही पूजा अर्चना करने लगा। इसके बाद उसने देवांशू और अपने कपड़ों को डबरी के पानी में डुबो दिया। काफी देर तक जब दिनों बाप बेटे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। परिजनों ने पाया की शिवराम डबरी में श्राद्ध कर रहा था।

परिजनों ने जब शिवराम से देवांशू के बारे में पूछा। तो शिवराम ने कहा कि उसने देवांशू को मार दिया है। यह सुन परिजनों और ग्रामीणों ने शिवराम को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। गोताखोरों की मदद से रात 11 बजे मासूम का शव डबरी से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और देवांशू के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

READ ALSO: सड़क पर चल रहा था शख्स, पीछे से बस ने मारी जोरदार टक्कर लेकिन खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here