खबर उत्तराखंड के रुड़की की जहां से इंसानियत की धज्जियां उड़ाई गयी दरहशल एक व्यक्ति की रुड़की की सलेमपुर में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गयी। लेकिन मालिक ने यह बताकर शव को अस्पताल में घर में नहीं लाने दिया क्योंकि उसे लगा कि मौत कोरोना से हुई है। इसके बाद परिवार को पूरी रात समसान में गुजारनी पड़ी। जी हां दोस्तों यह पूरी घटना रुड़की सलेमपुर की बताई जा रही है। जहां बिहार के सासाराम जिले का एक व्यक्ति अपने भाई और भाबी के साथ रुड़की के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता था। लेकिन दो दिन पहले उसकी अचानक तबियत खराब हो गयी।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो
इस के बाद परिवार ने उनको अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उनको बचाया नहीं गया डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जी हां रात के समय था और अंतिम संस्कार नहीं हो सकता था लेकिन घर के मालिक ने शव को घर में लाने से साफ इंकार कर दिया इस पर परिजन रात्रि में ही शव को रुड़की के शमसान में ले गए।यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…
यहां पूरी रात लाश के साथ बिताई। जब यह खबर स्थानीय पार्षद संजीव राय को पता चली तो वे परिजनों से मिलने समसान पहुँचे इसके साथ ही रात्रि में ही वाराणसी से उनके अन्य परिजन भी समसान पहुंच गए । दिन होने तक शव को हरिद्वार के कनखल ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। साथ परिवार अपना सारा सामान लेकर वहां से पलायन कर गया।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par