उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मामले 10 हजार के पार

0
Covid19 tally crossed 10 thousand mark in Uttarakhand

बीते दिनों उत्तराखंड में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहें हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामले 10 हज़ार पार हो चुके हैं ऐसी स्तिथि में उत्तराखंड में हड़कंप मच गया। बीते कुछ दिनों में आंकड़ा 7 हज़ार से 10 हज़ार पार पहुंच गया जिसके बाद उत्तराखंड प्रसाशन की नींद उड़ गई। सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य में संक्रमण को किसी भी तरीके से कम किया जाए इसलिए लोगों से निवेदन हैं वह सावधानी बरतें। ताकि राज्य में गंभीर स्तिथि पैदा न हो जाये।

कई लोग सरकार के द्वारा बनाये गए नियमों का पालन कर रहें हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहें है और इन में ज्यादा तर युवा शामिल है दरहशल ऐसे ही कुछ युवाओं को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया। ये युवा देहरादून स्तिथ टोंस नदी के किनारे दारू पार्टी कर रहे थे। और जमकर तफरी मार रहे थे। और अनावश्यक शोर शराबा कर रहे थे। इस पर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी जिसमें मौके पर पहुंची पुलिसः में इनको गिरफ्तार कर लिया। कैंट थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुए युवकों को पुलिस ने चालान वसूली के बाद छोड़ दिया और आगे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की वॉर्निंग भी दे दी है। SI सुनील नेगी का कहना है कि आय दिन युवको के द्वारा शाम के समय नदी के किनारे झुंड बनाकर सोशल डिस्टनसिंग के नियमों की धज्जी उड़ाते हुए दारू पार्टी की जा रही है और अनावश्यक शोर शराबा किया जा रहा है जो आस पास के ग्रामीणों के लिये परेशानी का कारण बन शाबित हो रही थी इसके बाद इन युवकों से तंग आकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दे दी मौके पर पहुंची पुलिसः से सभी को धर लिया और बाद में चालान वसूली के बाद आगे ऐसे वारदात को अंजाम न देने की चेतावनी भी दे दी।

यह भी पढ़े: गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में लगी आग,घर के 6 लोग इस आग में बुरी तरह झुलस गए

इतना ही नहीं उत्तराखंड में बारिश किस कदर कहर बरपा रही है यह तो हम आपको प्रतिदिन बता ही रहे हैं इसी दौरान पुलिस का अनुमान हज कि बारिश के चलते नदियां उफान पर है।बारिश से जलस्तर कभी भी ऊपर आ सकता है। जो एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है इसलिये पुलिस ने इस युवा वर्ग को सचेत भी कर लिया है।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here