दामाद ने सास ससुर सहित दो सलियों को उन्ही के घर पर मार कर दफनाया, एक साल बाद इस हत्याकांड का हुआ खुलासा

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के रुद्रपुर इलाके में एक साल पहले दामाद ने सास ससुर सहित कुल 4 लोगों को मौत के घाट उतारा।

0
Damaad killed Saas-Sasur including 2 sister in laws in Rudrapur

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के रुद्रपुर इलाके में एक साल पहले दामाद ने सास ससुर सहित कुल 4 लोगों को मौत के घाट उतारा। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पड़ा एक साल पहले यानी 2019 में। नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में अपने सास ससुर सहित दो सालियों को मौत के घाट उतारा। यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद का है। ससुर का नाम हीरालाल था। हीरालाल की पत्नी का नाम का नाम हेमवती और कुल 3 बेटियां थी लीलावती, पार्वती और दुर्गा। बड़ी बेटी लीलावती की शादी आरोपी नरेंद्र के साथ हो रखी थी जिसके 4 बच्चे भी थे। नरेंद्र चाहता था कि उसके ससुर अपनी सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दें। जब ससुर ने मना कर तो नरेंद्र ने अपनी पत्नी लीलावती और किराएदार विजय से साथ मिलकर उन सभी को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। प्लान के चलते 20 अप्रैल 2019 को इन्होंने चारों की हत्या कर दी। जिसके बाद उनके शव को सास ससुर के ही घर पर दफना दिया।

यह भी पढ़े: शेर ने अपने ही मालिक पर हमला कर उसे मार डाला, मालिक रोजाना 3 से 4 घंटे शेरों के साथ बिताता था

अब हम आपको बताते हैं कि आखिर यह मामला सामने आया कैसे। दरअसल हुआ यूं कि नरेंद्र ने जिस प्रॉपर्टी के लिए अपने चारों की हत्या की थी। वह प्रॉपर्टी बरेली के मीरगंज में है। वहां ससुर का एक मकान और 12 बीघा खेत है। वहाँ की देखरेख दुर्गाप्रसाद करते थे। इस साल अगस्त में ही नरेंद्र दुर्गाप्रसाद से मिलने मीरगंज गया था। नरेंद्र ने दुर्गाप्रसाद को बताया कि उसके सास ससुर की एक साल पहले मौत हो गई जबकि दोनों सलियाँ तब से लापता है। इसलिए दुर्गाप्रसाद उस प्रॉपर्टी को नरेंद्र के नाम कर दें। नरेंद्र की इन बातों पर दुर्गाप्रसाद को शक हुआ और वह पूछताछ के लिए रूद्रपुर आ गया। वहां उसने लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि मकान पिछले एक साल से खाली पड़ा है। दुर्गाप्रसाद ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में नरेंद्र ने कबूला की उसने अपनी पत्नी और किराएदार विजय के साथ मिलकर उन चारों की हत्या की।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here