भारत देश में सभी लोगों को अपने देश के प्रति बहुत लगाव है। देशभक्ति सभी के अंदर कूट कूट के भरी होती है। लेकिन अब भी कुछ लोग इसे है जिन्हे अपने देश से प्यार ना होकर पड़ोसी देश से ज्यादा लगाव होता है। जैसे भारत में होने के बावजूद भी कुछ लोगों को पड़ोसी देश पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है। जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत और पाकिस्तान की कभी आपस में नहीं बनती,इस विरोधी देश के द्वारा भारत में कई आतंकी गतिविधियां हुई। ऐसे में भारतवासियों का पाकिस्तान के प्रति प्यार दिखना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन रोजाना सोशल मीडिया में बहुत सी ऐसी वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें भारत देश में रहते हुए भी कुछ लोग पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते देखे गए।
ऐसी कई वीडियो और खबरों पर लोगों के ऊपर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे हुए है।vबहुत से बड़े लोगों पर भी ऐसे आरोप लग चुके है। ऐसे में इन्हे देश विरोधी नारों से जोड़ा जा सकता है। अभी हाल ही में भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसमें पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए एक छोटा सा बच्चा देखा गया है। जी हां, छोटे बच्चे से यह काम उसका पिता करवा रहे थे। जिस जगह यह नारे लगाए गए वहां के लोगों में बहुत आक्रोश दिख रहा है। साथ ही जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इससे पूरी सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया ।
यह मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 102 की पॉश सोसाइटी इम्पीरियल गार्डन्स का बताया जा रहा है। यहां अनवर सईद फैजुल्लाह हाशमी अपने बेटे और बीवी के साथ रहते है। जानकारी के मुताबिक अनवर सईद फैजुल्लाह हाशमी की पत्नी जेएनयू में प्रोफेसर है। हाशमी ने अपने छोटे बेटे से अपने घर की बालकनी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। इसी दौरान किसी ने दोनो की यह वीडियो बना ली जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है।
इसके अलावा सोसाइटी की आरडब्ल्यूए आरोपी के फ़्लैट में गई और इस पर उन्होंने कड़ा एतराज जताया। साथ ही आरडब्ल्यूए ने धनकोट पुलिस (Police) चौकी में इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की विनती की। जब वहां के लोग इस बात की शिकायत को लेकर उनके घर पहुंचे तो आरोपी पति की पत्नी ने पति के डिप्रेशन का हवाला दे दिया और यह गलती दोबारा न होने की बात बोली और उनसे माफी मांगी।
Pakistan Zindabad slogan in Gurugram?
Residents of Imperial Gardens Society, Gurugram have filed complaint against Anwar Syed Faizullah Hashmi for teaching a kid slogans of 'Hindustan Murdabaad' and 'Pakistan Zindabad.' pic.twitter.com/3vPdi6V8Xp
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 28, 2021
इस समय मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत ले ली लेकिन अभी इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। क्योंकि यह मामला छोटे बच्चे से जुड़ा हुआ है तो पुलिस इस मामले में बड़ी सावधानी से काम ले रही है। अभी पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले को किस तरह सुलझाएगी। इस समय सोसाइटी के रहने वाले लोग पुलिस की कारवाई का इंतजार कर रहे हैं।
READ ALSO: दुखद: दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, 40 वर्ष की उम्र में कह गए अलविदा…