सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिससे बड़े अधिकारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले छत्तीसगढ़ के डीएम की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वो एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए नजर आए। अब ऐसे ही एक वीडियो मध्यप्रदेश से सामने आयी है। यहां एक महिला अधिकारी का भी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी ने दुकान के एक युवक को थप्पड़ मारा। साथ में एक अन्य पुलिसकर्मी भी युवक की पिटाई करता दिखाई दिया। दरअसल कर्फ्यू के दौरान दुकानदार ने अपनी दुकान खोल रखी थी। घटना मध्यप्रदेश के शाजापुर की है। यहां दो दिन पहले शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने एक युवक को थप्पड़ मारा। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल दो दिन पहले एसडीएम मंजूषा राय कोरोना कर्फ्यू लागू करवाने के लिए इलाके में अपनी टीम के साथ घूम रही थी। इस दौरान उन्होंने एक जूते की दुकान को खुला हुआ देखा। युवक को देखकर महिला अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने दुकानदार युवक को गुस्से में थप्पड़ मार दिया। एसडीएम ने युवक की दुकान भी सील कर दी। बताया जा रहा है कि युवक और उसके पिता मिलकर इस दुकान को चलते हैं। घटना में अभी तक एसडीएम ने अपनी तरफ से कोई सफाई नहीं दी है।
READ ALSO: बड़ी खबर: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू….दुकानें खुलने का समय भी बदला