प्रदेश के पर्वतीय जिलों के स्कूलों में लेक्चरर की कमी बनी हुई है। ऐसे में सरकार को कुछ ना कुछ करना ही था।तो इस बार नए साल के अवसर पर शिक्षक विभाग को एक बड़ा तौहफा मिलने जा रहा है जो कि है प्रमोशन का।जी हां शिक्षा विभाग में नए साल में 1300 से अधिक शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा।शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक प्रमोशन के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
सचिव कमेंद्र सिंह के द्वारा लिए गए जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रमोशन के लिए पात्र शिक्षकों के दस्तावेजों के परीक्षण एवं मिलान करने के लिए मूल दस्तावेज को चयन समिति के सामने प्रस्तुत करना होगा और यह काम 5 जनवरी को किया जाएगा।पूर्व में भूगोल विषय में सहायक अध्यापक से लेक्चरर पद पर प्रमोशन का जो प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था, उसकी छह जनवरी को डीपीसी होगी। यानि, जनवरी में करीब 100 से अधिक शिक्षकों की डीपीसी होगी।इन शिक्षकों के प्रमोशन के बाद 1225 सहायक अध्यापक के लेक्चरर के पद पर प्रमोशन की तैयारी है। जिसके लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। शिक्षा निदेशक के मुताबिक इस फैसले से लेक्चरर की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी।और पर्वतीय स्तरों पर शिक्षा और अच्छे से हो पाएगी।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…
पूर्व में हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी कर कहा गया था कि पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में जब तक शिक्षकों के 70 फ़ीसदी पद नहीं भरे जाते इन क्षेत्रों के स्कूलों से शिक्षकों के सुगम स्कूलों में तबादले न की जाए।साथ ही डॉक्टर सोहन माजिला, प्रांतीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ का कहना है कि संगठन की ओर से लंबे समय से भूगोल विषय के सहायक अध्यापकों के प्रमोशन की मांग की जा रही थी अब जल्द ही इन शिक्षकों के प्रमोशन हो सकेंगे।