बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शव के साथ एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम शेख इमरान था। इमरान की उम्र 24 वर्ष थी और वह अहमदाबाद के जुहापुरा निवासी था। पैरामिलिट्री फोर्स ने एक बयान मेम कहा कि शुक्रवार को घोजदंगा इलाके में रक्षकों ने इलाके में बॉर्डर गार्ड्स ने रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान विद्याधरी नाले पर तैरते हुए शव को देखा था।
उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया। सभी ग्रामीण भी शव को पहचानने में विफल रहे। फिर शव की जांच करने पर जवानों को उससे आधार कार्ड मिला। शव को बसीरहाट थाने को सौंप दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किन कारणों के कारण वह व्यक्ति गुजरात से घोजदंगा पहुंचा, अभी इसकी जांच होनी बाकी है। हालांकि अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत का क्या कारण है। पुलिस ने इमरान के परिवार के सदस्यों को इस घटना के बारे में बताया दिया है।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें