उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि यूरोप में चल रही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 64 किलो वर्ग में नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के गांव धनपुर की रहने वाली बॉक्सर लक्की राणा ने देश का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल पर अपनी जीत हासिल की है। आपको बता दें कि सिल्वर मेडल पर अपनी जीत हासिल करने के बाद अब लक्की राणा अगले महीने पोलैंड में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। हल्दूचौड़ के स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री लक्की राणा का चयन 16 से यूरोप में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो के लिए हुआ था। आपको बता दें कि कोच भूपेश भट्ट ने रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी, जिसमें लक्की ने भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया और उन्हें इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट से प्रशिक्षण लिया।
यह भी पढ़े: शादी के बाद अब घुंघट नहीं उठाने दे रही दुल्हन, मामला पहुंचा थाने..
यूरोप में चली अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो की 16 से 22 फरवरी तक हुई उसमें 64 किलो वर्ग भार में लक्की राणा ने सिल्वर मेडल पर अपनी पकड़ बनाई। अब अगले महीने लक्की राणा पोलैंड में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। सभी लोगों ने लक्की राणा को बधाई दी है और साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे उनके साथ मोटहल्दु व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे ने लक्की राणा और उनके परिजनों को बधाई दी है। और साथ ही आगे भी इसी राज्य और देश का नाम रोशन करने की कामना करी है। हमे आशा है कि ऐसी लक्की राणा अपने अगले मैच के भी पदक हासिल करेगी।