हरिद्वार- आज एक सडक़ हादसे में दारोगा की मौत हो गई।पौड़ी जिले में उपनिरीक्षक सुनील राणा कुंभ मेला में तैनात थे वे ड्यूटी के लिए हरिद्वार आए हुए थे।और बाइक से किसी काम से बहादराबाद जा रहे थे।
तभी हाइवे पर अचानक तेजी से एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मर दी।वह वाहन बहुत रफ्तार में थी। ऐक्सिडेंट इतनी तेजी से हुआ कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद वाहन चालक मौके से ही फरार हो गया।यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..
जैसे ही यह हादसा हुआ वहां पर इधर उधर से लोग इकट्ठे होने शुरू हो गए।लोगो ने जब पुलिस को सूचित किया तब पुलिस ने आकर जांच शुरू कर दी।अब पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…