झारखंड में एक तरफा इश्क ने 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 16 वर्ष की लड़की को जिंदा जला दिया बताया जा रहा कि घटना झारखंड के दुमका इलाके की है जहां पर एक शाहरुख नाम के लड़के ने दोस्ती पर इनकार किए जाने के कारण एक लड़की के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
बता दे कि पीड़िता का नाम अंकिता है जो कि झारखंड के दुमका में रहती है घटना 23 अगस्त की है बताया जाए कि उसी के पड़ोस में रहने वाला एक युवक ने उसके घर में आकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर चला गया जिसके कारण अंकिता का निधन हो गया अंकिता ने मौत से पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि जैसे “मैं उसकी वजह से मर रही हूं उसको भी ऐसी सजा मिले”
संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि शाहरुख नाम का युवक लगातार अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था बताया जा रहा है कि वह अंकिता के मोहल्ले में ही रहता था अंकिता जब भी ट्यूशन या स्कूल के लिए निकलती थी शाहरुख नाम का युवक उसका पीछा करने लगता था अंकिता से बात करने के लिए उसने अंकिता का मोबाइल नंबर भी कहीं से निकलवा लिया था।
लेकिन अंकिता द्वारा उसे मना कर दिया गया जिसके बाद गुस्साए युवक ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी बताया जा रहा है कि 23 अगस्त के बाद वह अपने दोस्त छोटू के साथ अंकिता के घर पहुंचा और खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी इस वारदात में अंकिता 95% जल चुकी थी उसकी हालत बहुत गंभीर थी।
जिसके कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि अंकिता ने अपने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है बताया जाए कि इस वीडियो में अंकिता ने कहा था कि जैसे मैं उसकी वजह से मर रही हूं उसे भी ऐसी सजा मिले
अंकिता के मौत के बाद जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं इलाके में धारा 144 लगा दी गई है जिसके बाद जनता द्वारा आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत फांसी देने की मांग की जा रही है अंकिता के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी थी सभी की आंखें नम थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि अंकिता बड़ी होकर टीचर बनना चाहती लेकिन उसका सपना और उसकी जिंदगी दोनों शाहरुख ने खत्म कर दी जिसके बाद परिजनों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो।