मध्यप्रदेश के रीवा जिले में अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बताने के आरोप में पुलिस ने एक शक्श को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान 32 वर्षीय अबरार खान के रूप में हुई है और वह अरमेती गांव का रहने वाला है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर अपने गांव की तस्वीर डाली थी जिसमें उसने कैप्शन पर “अरमेती – एक मिनी पाकिस्तान” लिखा था।
रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अबरार खान से पूछताछ में उसने कहा कि यह एक नॉर्मल बात है। उसके गांव में मुसलमानों की तादाद ज्यादा होने के कारण आसपास के गांव वाले उसके गांव को मिनी पाकिस्तान के नाम से बुलाते हैं। आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिन लोगों ने पोस्ट लाइक की थी पुलिस उनकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जिसके तहत उन्हें चेतावनी जारी की जाएगी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोप अबरार खान ओमान में काम करता है। लॉकडाउन के कारण कुछ महीने पहले वह अपने गांव वापस लौट आया था। उसका पासपोर्ट भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
READ ALSO: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद..