सोमवार को मध्यप्रदेश के बैतूल में सोनाघाटी क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग पर इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन संघमित्रा एक्सप्रेस फाटक को पार करके चली जाती है। वही पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ रेलवे क्रोसिंग पर दुपहर करीब 12.30 बजे एक युवती आत्महत्या करने के लिए खड़ी थी। वही सामने से दूसरी ट्रेन का भी आने का समय हो रहा था इसलिए फाटक को बंद कर दिया गया था। ये देख ऑटो रिक्शा वाले ने फाटक पार करके युवती को पटरी से खींच लिया। और उसकी जान बचा ली। ठीक उसी समय ट्रेन भी आ गई।
इस घटना की सूचना पुलिस में नही दी गई है। वहाँ मौजूद लोगो ने बताया कि अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो महिला की जान जा सकती थी। ऑटो ड्राइवर का नाम मोहसिन है। वह दुपहर के समय सवारी लेकर सोनाघाटी जा रहा था। वह फाटक के खुलने का इंतज़ार कर रहा था। फिर उसने एक महिला को फाटक के पास खड़े देखा। उसने मुँह पर सफ़ेद दुपटटा बांधा हुआ था। महिला ने ट्रेन की आवाज़ सुनी और ट्रैक पर चली गई।
महिला को बचाने के लिए मोहसिन भी उसके पीछे चला गया। उसे खींचने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह हट नही रही थी। फिर उसने उसको पकड़कर खींचा। मोहसिन ने होशियारी दिखाई और महिला की जान बचा ली। फिर वह जोर जोर से रोने लगी। वहाँ खड़े लोगो ने उसको बहुत समझाया लेकिन वह समझने को तैयार नही थी। ऑटो वाले ने उसके घर वालो को इस मामले की सूचना दी और उसके परिजन उसको वहाँ से ले गए।
नौकरी और बीमारी से परेशान थी महिला- पूछताछ करने पर पता चला कि महिला ने MBA की पढ़ाई की हुई है। काफी समय से वह बीमार है इसलिए वह काफी परेशान है। और नौकरी भी नही मिल रही इसलिए वह दिमाग़ी तौर पर परेशान थी।
READ ALSO: 10 साल के सिबू ने ITBP से रिटायर होने से किया इनकार, पास किए सभी फिटनेस टेस्ट….