आमिर खान की फ़िल्म दंगल का एक मशहूर डॉयलोग तो आपने सुना ही होगा “छोरी भी छोरियों से कम है क्या”। फ़िल्म की इस लाइन को अब देश की बेटियां और महिलाएँ पूरी कर रही है। ऐसे ही एक खबर हिमाचल प्रदेश के जिले से आयी है। जिले के नारा पंचायत गांव में माँ और बेटी दोनों ने सरकारी नौकरी एक साथ हासिल की है। ऐसे में पूरे गाँव वासियों को माँ बेटी पर गर्व हो रहा है।
गाँव की रीता नाम की महिला और उनकी बेटी शिवानी चौहान की सरकारी नौकरी लगी है। रीता शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर नियुक्त हुई है। उनकी बेटी शिवानी चौहान आईटीबीपी में भर्ती हुई है। माँ बेटी दोनों की सरकारी नौकरी लगने से पूरे इलाके में खुशियों का माहौल है। बता दें, शिवानी इन दिनों बीएड के आखिरी साल की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने इससे पहले बीएससी पूरी की थी।
शिवानी के लिये सरकारी नौकरी लगना दो कारणों से भी खास है। पहला तो यह है कि उनके दादा भी सेना में थे। अपने दादा जी से ही प्रेरित होकर शिवानी ने यह नौकरी हासिल की है। उनके दादाजी सेना में थे। दूसरा कारण यह है कि पूरे राज्य में जनरल कैटेगरी वालों के लिये यह केवल एक ही पद बचा था। शिवानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल से पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने अपना इंटर स्कूल गोल्ड से पूरा किया। हमीरपुर के ही राजकीय कॉलेज से उन्होंने अपनी बीएससी पूरी की।