उत्तराखंड में 110 साल बाद नजर आही ये दुर्लभ तितली,आप भी देखिए…

0
Nanital me 110 saal baad najar aayi durlabh titli
Image Credit: Social Media

खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से है जहां 110 साल बाद एक दुर्लभ चमत्कार हुआ है।और उस चमत्कार की किसी ने कभी उमिद भी नहीं करी थी।आपको बताते है उत्तराखंड में 110 साल बाद ऐसा क्या चमत्कार हुआ जिसके कारण सभी लोग हैरान है ।उत्तराखंड के नैनीताल में 110 साल बाद फिर एक तितली नजर आयी है।ये तितली 110 साल पहले उत्तराखंड में नजर आई थी इस तितली का नाम पपिलियो अल्केलनॉर है ये आम तौर पर पूर्वी हिमालई क्षेत्रों में पाई जाती है।लेकिन अब ये 110 साल बाद नजर आई है इससे शोधकर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।इसको भी पड़े:YouTube पर वीडियो देखकर ATM को उखाड़ने गए थे दो युवक,पुलिस ने रंगे हाथो दबोचा..

इस तितली के नजर आने का सबसे बढ़िया कारण लॉकडाउन भी बताया जा रहा है।क्युकी इस बार लॉकडाउन के कारण लोग घरों से ज्यादा भाहर नहीं निकले और जिससे जंगलों मे आग लगने की घटनाएं बहुत काम हुई है पिछले साल के मुताबिक इस साल जंगल में आग लगने की कुल 116 घटनाएं हुई है जबकि पिछले साल 2,150 बार जंगलों मे आग लगने की घटनाएं हुई थी इस लोक डाउन के कारण उत्तराखंड में तरह-तरह के जीव दिख रहे हैं।कुछ दिन पहले नैनीताल के तितली पार्क एक नए पतंगे को देखा गया था और अब ये तितली का मिलना पर्यावरण के लिए काफी शुभ संदेश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here