केदारनाथ घाटी में एक युवक ने ढूंढी नई झील, स्वर्ग से भी सुन्दर है वहां की खूबसूरती…

उत्तराखंड राज्य अपनी अपार सुंदरता के लिए मशहूर है। और यहां के अतरंगी,खूबसूरत,और नायाब नज़ारे इसकी सुंदरता पर चार चांद लगाते हैं।

0
New lake found in kedarnath

उत्तराखंड राज्य अपनी अपार सुंदरता के लिए मशहूर है। और यहां के अतरंगी,खूबसूरत,और नायाब नज़ारे इसकी सुंदरता पर चार चांद लगाते हैं। उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटक स्थलों को हर कोई जानता है और यहां जाने की इच्छा कभी न कभी जरूर जताता है। लेकिन दोस्तों उत्तराखंड की गोद में अभी भी कई रहस्यमयी तो कई खूबसूरत वादियां छुपी हुई हैं जिनका आज भी कोई पता नहीं चला है। लेकिन हाल ही में जिला रुद्रप्रयाग में एक ऐसी झील को खोजा गया है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

दूध गंगा घाटी में पाया गया यह तालाब बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश करता है। चौकानें वाली बात तो यह है कि इस झील को हाल ही में खोजा गया है। और आज तक गूगल मैप भी इस तालाब के बारे में जानकारी नहीं निकाल पाया तो आखिर कैसे हुई इस तालाब की खोज चलिये जान लेते हैं।

यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

केदार नाथ से मात्र 16 km की दूरी पर स्वच्छ जल से परिपूर्ण यह पैंया ताल दूध घाटी में स्तिथ है जो प्रकृति का खूबसूरत नजारा प्रकट करता है। जी हां दोस्तों आज यानी oct 25-2020 से लगभग 15 दिन पहले यह तालाब सुर्खियों में आया। इस तालाब को ढूंढ निकालने वाले और कोई नहीं जिले के ही दो युवक हैं लेकिन तालाब को वास्तविक रूप से ढूंढ निकालने वाले और कोई नहीं बल्कि गरुड़ चट्टी पर साधना करने वाले एक साधु थे और इन्हीं साधु महाराज ने युवकों को इस तालाब के बारे में बताया और इसके बाद यह दोनों युवक यहां पहुंच गए।

इस सरोवर में मेरु सुमेरु पर्वत श्रृंखला की पड़ने वाली छाया ऐसा मनोरम दृश्य पेश करती है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। दरहशल जिले के दो युवक संदीप कोहली और तनुज रावत दो हफ्ते पहले अपने दो दोस्तों को लेकर केदारनाथ आये थे।

इसके बाद वासुकीताल पहुंचने के बाद इनकी मुलाकात एक साधु जिनका नाम बाबा बलराम दास से हुई।बाबा वैसे तो बीते चार पांच सालों से गरुड़ चट्टी में रह रहे हैं लेकिन यह साधना करने के लिए वासुकीताल आया करते थे।

बाबा का कहना था कि लगभग 6-7 km की दूरी पर दूध गंगा घाटी के नीचे एक सरोवर स्तिथ है और इसके बारे में अभी तक कोई नहीं जानता है। यह बात सुनते ही युवकों ने यहां जाने का निश्चय किया जिसके बाद जब वे यहां पहुंचे तो अपनी आंखों पर विस्वास नहींनकर पाए तो दोस्तों इस तरह से इस ताल को एक्सप्लोर किया गया। जो वास्तव में आश्चर्यजनक बात है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here