दहेज की भेंट चढ़ी 22 वर्षीय महिला, ढाई महीने पहले हुई थी शादी, आरोपी सासुरालजन फरार….

0
Newled 22 year old krishna murder for dowry in dholpur

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बार फिर एक नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। यहां ससुरालियों पर आरोप है कि दहेज के लिए उन्होंने अपनी 22 वर्षीय नवविवाहिता बहू की निर्मम हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद ससुरालियों ने शव को फांसी के फंदे से टांग दिया और खुद फरार हो गए। मृतक के भाई ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा लिया है।

मृतका के भाई कन्हैयालाल ने पुलिस से कहा कि ढाई महीने पहले उसकी बहन कृष्णा की शादी दिनेश नाम के युवक से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने कृष्णा से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कृष्णा से अतिरिक्त दहेज लाने को कहा। मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने गला घोंटकर कृष्णा की हत्या कर दी। इसके बाद घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए ससुरालियों ने महिला का शव फंदे से लटका दिया।

दरअसल यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि गांव में किसी के घर में एक शव काफी देर से फंदे से लटका से हुआ है। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि महिला की हत्या करने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे है। आरोपियों की तलाश जारी है।

READ ALSO: आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों से पैसों के बदले मांगता था न्यूड फोटो – वीडियो, फिर करता था ब्लैकमेल, ऐसे खुली पोल….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here