पत्थर से कुचलने कि धमकी देकर मां-बेटी से किया रेप, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया दोनो को गिरफ्तार,देखिए.

0
Rape of mother daughter by threatening to crush them with stone, police arrested both after video went viral

दिल्ली:बलात्कार का अपराध संपूर्ण भारत को हिला चुका है तथा यह अपराध भारतीय समाज के लिए एक महामारी के रूप में सामने आया है।जैसे जैसे हमारा देश शीक्षित और प्रगतिशील होता जा रहा है वैसे वैसे इनसे जुड़ी घटनाएं भी बढ़ती चली जा रही है।

आखिर हमारे समाज में यौन हिंसा जैसे घिनौने अपराध होते ही क्यों है? ऐसी घटनाएं सुनकर बहुत निराशा होती है।ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सामने अयी है जहां दो बदमाशों ने मा और बेटी को धमकाकर उनका बलात्कार किया और एक व्यक्ति यह सब देख सिर्फ उनकी विडियो बना रहा था।

यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

जानकारी के मुताबिक एक 35 वर्ष की महिला और उसकी बेटी को छोड़कर उसका पति अपने गांव चला गया।बिना घर के दोनों मा बेटी अपना गुजरा सड़क के किनारे कर रहे थे लेकिन दो बदमाशो को यह बात रास नहीं आ यी।और वे उनके पास उन्हे धमकाने पहुंच गए।दोनों बदमाशों ने महिला को पत्थर से कुचलने की धमकी देकर दोनों मां बेटी के साथ दुष्कर्म किया।वहां मौजूद तीसरा व्यक्ति यह सब देख उनकी वीडियो बना रहा था।

यह भी पड़िए : एक झटके में खत्म हुई 300 होमगार्ड की ड्यूटी, पड़िए क्या है पूरा मामला..

जब विडियो वाइरल हुई तो पुलिस अपनी जांच में जुट गई और उन्होंने पीड़ित महिला और उसकी बेटी का पता लगाया साथ ही उन्होंने वीडियो बनाने वाले का भी पता लगाया जिसने बताया कि विडियो उसी के द्वारा खिड़की से बनाई गई है।बाद में उसने यह वीडियो दूसरे व्यक्ति को दिया जिसने यह वीडियो वाइरल कर दिया।पुलिस की जांच के बाद दोनों बदमाशो और साथ में वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार के लिए है।

यह भी पड़िए: उत्तराखंड के इस बस ड्राइवर ने 14 लोगो की जिंदगी बचाई, और खुद मौत के मुंह में समा गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here