दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजकल बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। लेकिन कुछ स्कूलों में फीस न दे पाने के कारण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा नहीं दी जा रही है। स्कूल उन बच्चों को व्हाट्सएप क्लास ग्रुप से निकाल रहा है जो अपनी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। यह खबर गुजरात के सूरत से आ रही है जहां प्राइवेट स्कूल फीस न दे पाने पर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा नहीं दे रही है। शिक्षकों ने बच्चों के माता पिता का फ़ोन पर साफ साफ कहा है कि अगर वे फीस नहीं देंगे तो बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई रोक दी जाएगी। इस मामले पर बच्चों के पेरेंट्स ने शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा से न्याय की अपील की है।
पेरेंट्स का कहना है कि बच्चे घर से ही पढ़ाई कर रहे हैं जिसके कारण स्कूल की किसी भी सुविधा का उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कूल फीस कम नहीं कर रहा है बावजूद इसके की सरकार ने 25% कम करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल अपनी जिद पर अड़ा है कि वह उतनी ही फीस लेंगे जितनी पहले लेते थे। फीस में कोई कमी नहीं होगी। स्कूल फीस कम करने से इनकार कर रहा है इसलिए बच्चों के पेरेंट्स भी फीस जमा नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: देश में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 35.50 लाख, 10 लाख 80 हजार मामले केवल पिछले 15 दिनों में बढ़े
कुछ पेरेंट्स का यह भी कहना है कि स्कूल ने उनके बैंक एकाउंट से इसीएस करवा रखा है। इससे हर महीने पेरेंट्स के बैंक एकाउंट से फीस खुद ही कट जाती है। ऐसे में कई पेरेंट्स ने या तो अपना बैंक एकाउंट बन्द करवा दिया है, या फिर अपने एकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए हैं। अब राज्य सरकार ने इस मामले को सुलझाने के लिए खुद हाई कोर्ट से मदद की अपील की है, ताकि कोई बीच का रास्ता निकल सके जिसमें स्कूल और पेरेंट्स दोनों सहमत हो जाएं।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें