उस रात पिस्टल से भी लेस थे सुशील कुमार नया वीडियो आया सामने देखिए..

0
Sushil and his fellow gangsters armed with pistols at chatrasal stadium see video

सागर हत्याकांड में एक और वीडियो क्लिप सामने आयी है। पुलिस ने सुशील के साथी के मोबाइल से यह वीडियो क्लिप बरामद की है। पुलिस के पास अब पुख्ता सबूत है। वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह सुशील और उसके साथियों ने सागर और अन्य लोगों की बेरहमी से पिटाई की थी।छत्रसाल स्टेडियम में सुशील और उसके साथी चारों युवकों को गिरा गिराकर पीटते दिखाई दिए। इस दौरान सुशील के कुछ साथी रिवॉल्वर भी लहराते दिखाई दिए। वे लात घूसो और डंडों से सागर और उसके साथियों की पिटाई करते हुए नजर आए। कुछ लोग सुशील को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह तब भी सागर और उसके साथियों की पिटाई कर रहा था।

सागर हत्याकांड में धीरे धीरे सारे राज खुल रहे हैं।4-5 मई को मॉडल टाउन के फ्लैट से सुशील और उसके गैंगस्टर साथी सागर और उसके कुछ अन्य दोस्तों को गाड़ी में डालकर छत्रसाल स्टेडियम में लाए थे। सुशील के साथियों के पास रिवॉल्वर और तमंचा भी था। पुलिस ने इस घटना के बाद अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपियों के पास से हथियार बरामद नहीं कर पाई है। ALSO READ THIS:15 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की रक्षा करते शहीद हुए मेरठ के कैप्टन श्रेयांश, 24 घंटे में 7 बार आया अटैक, 8वां पिता के सामने जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई..

दरअसल उस रात सुशील और उसके साथियों ने सबसे पहले एक रेस्तरां में खाना खाया और शराब भी पी। उसके बाद शालीमार बाग से ये रविन्द्र और विकास को गाड़ी में डालकर स्टेडियम में ले आए। स्टेडियम के पार्किंग एरिया में सुशील और उसके साथियों ने इन दोनों की जमकर पिटाई की। फिर सुशील के साथियों ने सागर और उसके अन्य साथियों को भी गाड़ी में डाला और स्टेडियम ले आए। यहां इन सभी ने सागर समेत उसके दोस्तों की लाठी डंडों से जानवरों की तरह पिटाई की।

पुलिस का मानना है कि सुशील ने अजय सेहरावत के साथ मिलकर इस हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। सागर, सोनू, भक्तु, अमित, रविन्द्र और विकास को पीटने के लिए 7 गाड़ियों में कुल 20 लोग आए हुए थे। इनके पास रिवॉल्वर भी थी। स्टेडियम के पार्किंग एरिया में इन सब लोगों ने सागर और उसके साथियों की 4 मई की देर रात खूब पिटाई की। इस घटना में सागर की मौत हो गई थी। ALSO READ THIS:फर्जी ID बनाने के आरोप में 8वी पास हुआ गिरफ्तार, भेजता था अश्लील चीजे….

वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here