इस छत पर रोज इतने तोते और कबूतर क्यूं आते है, वजहें जानकार आप भी ख़ुश हो जाएंगे..

पहले सुबह के समय और शाम के समय हमारे घर की छतों पर खूब सारे पक्षी आकर बैठते थे लेकिन अब धीरे धीरे कम होती जा रही है

0
Thousands of parrots come to eat food on this roof of Visakhapatnam every da
Credit: BBC News Hindi

जैसे कि आप सभी जा ये है हमारे आस पास शहरों में पक्षियों कि संख्या कम होती जा रही है। पहले सुबह के समय और शाम के समय हमारे घर की छतों पर खूब सारे पक्षी आकर बैठते थे लेकिन अब धीरे धीरे कम होती जा रही है।

लेकिन आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक ऐसा घर की छत है जहां रोज सैकडो कबूतर और तोते रोज आते है जी हां सही सुना विशाखापट्टनम में लक्ष्मी नारायण रेड्डी के घर की चैट पर रोज सैकडो तोते और कबूतर आते है।और इस सिलसिले को तकरीबन 13 साल हो चुके है।लक्ष्मी नारायण रेड्डी का कहने है कि पहले दिन जब दो तोते आए तो उन्होंने उनको खाने लिए छत पर चावल का दाना दिया और फिर धीरे धीरे ये संख्या बढ़ती गई और आज उनका दिन का करीबन 5 किलो चावल उनकी छत पर आने वाले तोतो के लिए जाता है।

यह भी पड़े: खुशखबरी दिसंबर में हो सकती है गढ़वाल राइफल की भर्ती,कर्नल ,एसडीएम, सीओ ने किया भर्ती ग्राउंड का निरीक्षण

उन्होंने बताया कि वे रोज अपनी छत को दिन में तीन बार साफ करते है और उसके बाद अपनी छत पर चावल बिखेर देते है और उनका है सिलसिला पीछे 13 सालो से चलता आ दहा है|

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here