मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से भाइयों द्वारा अपनी ही बहन के साथ अत्याचार का मामला सामने आ रहा है। दरअसल भाइयों द्वारा अपनी बहन की बेरहमी से पिटाई की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बता दें, 20 वर्षीय शादीशुदा महिला ससुराल से बिना बताए अपने मामा के घर चली गई थी। जिसपर नाराज होकर पिता ने महिला के चचेरे भाइयों को उसे सजा देने को कहा। फिर पीड़ित महिला के चचेरे भाइयों ने उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को पेड़ से लटकाकर भी मारा।
यह पूरा मामला अलीराजपुर जिले में 28 जून को घटित हुई थी। किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई है। पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीनों आरोपी चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाइयों का नाम कारम, दिनेश और उदा है। महिला के कहने पर पुलिस ने उसके पिता केलसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यही है क्या अगर ये नही है तो इन हरामखोरो पर कब करवाई होगी pic.twitter.com/ngiUpipf4S
— Yasir Arafat Husein Siddiqui یاسر عرفات حسین صدیقی (@SiddiquiHusein7) July 2, 2021
READ ALSO: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, एक जवान हुआ शहीद….
READ ALSO: उत्तराखंड: जाते-जाते तीरथ सिंह रावत दे गए युवाओं को बड़ा तोहफा, देखिए..