ट्रक ड्राइवर ने बनाए साथी की पत्नी के साथ अवैध संबंध, पता चलने पर कर दी ट्रक ड्राइवर की हत्या….

0
Truck driver murder case in illegal relationship in jamtara jharkhand

झारखंड के जामताड़ा में एक खलासी ने अपने ही साथी ट्रक ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ट्रक चालक ने खलासी की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना रखे थे। जब खलासी को यह बात पता चली तो उसने टायर लीवर से मारकर कोलकाता के चमरेल पार्किंग में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। इसके बाद जामताड़ा में शव को फेंककर वह फरार हो गया।

मृतक ट्रक चालक का नाम विजय कुमार है। वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था। ट्रक चलाकर ही विजय कुमार अपना गुजर बसर करता था। लेकिन इस बीच उसने अपने खलासी रविन्द्र यादव की पत्नी रेनू देवी के साथ अवैध संबंध बना लिए। जब रविन्द्र को पता चला तो पहले उसने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद रविन्द्र ने ट्रक चालक विजय कुमार की हत्या करने की ठान ली थी।

फिर एक दिन जब विजय कुमार और रविन्द्र यादव ट्रक लेकर नासिक से कोलकाता पहुंचे तो मौका पाकर रविन्द्र ने टायर लीवर से विजय की हत्या कर दी। लाश को 3 दिनों तक ट्रक में रखकर वह शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान बिहार जाते वक्त उसने जामताड़ा के सतसाल के पास ही लाश को फेंक दिया।

पुलिस को लाश मिलने पर उन्होंने छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। टायर लीवर और खून से सने ट्रक कवर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

READ ALSO: मामा भांजी का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मशार, भांजी के साथ दुष्कर्म कर मामा ने किया गर्भवती….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here