मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक युवती के साथ दुष्कर्म, अपहरण व मतांतरण का मामला सामने आया है। भीकनगांव पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार भी किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 11 मार्च को भीकनगांव थाने में एक युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दरअसल कल्लू और सादिक नाम के दो युवकों ने 10 मार्च को पीड़िता को उसके गांव से अगवा कर लिया था। वे पीड़िता को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर इंदौर ले गए। जिसके बाद 11 मार्च को परिजनों ने बेटी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अब जाकर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाई है। एक आरोपी को देवास और दूसरे को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पीड़िता के उपर जबरदस्ती शादी करने का दबाव भी बनाया था। उन्होंने पीड़िता को शादी करने के लिए लालच भी दिए। जब युवती नहीं मानी तो आरोपियों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद आरोपी कल्लू पीड़िता के साथ काफी समय तक दुष्कर्म करता रहा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।