राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंडावर थाना क्षेत्र के तीनधार मार्ग पर घोड़ाखाल के समीप हुई। दरअसल गुरुवार की सुबह सुबह एक बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया। हादसे में दंपति समेत 3 बच्चों की भी मौत हो गई।
दरअसल गुरुवार सुबह रोजाना की तरह मुकेश, अपनी पत्नी सीताबाई और अपने 5 बच्चों के साथ सड़क किनारे बनी झोपड़ी में सो रहा था। इस दौरान एक बेकाबू डंपर सुबह सुबह अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। जिसके कारण मुकेश, उसकी पत्नी और 5 में से 3 बच्चों की डंपर से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक बच्चों में पवन, कमलेश और निर्मला शामिल है। जबकि मुकेश के दो बच्चे किसी तरह बच गए।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही बंपर का ड्राइवर महावीर भील वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मुकेश अपने परिवार के साथ बड़बेली क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था। देर रात वह अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रखा था। तभी एक बेकाबू डंपर सुबह सुबह बेकाबू होकर उसकी झोपड़ी में घुस गया। जिसमें कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
READ ALSO: यहां आर्मी के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव, ये था आत्महत्या का कारण..