वैक्सीनेशन के लिये अब वॉक इनरेजिस्ट्रेशन नहीं होगा, नागरिक इन दो जगहों से करवा सकते हैं रेजिस्ट्रेशन….

0
Vaccination registration for 18 plus age citizens starts from 28th April

कोरोना के खिलाफ देश जंग लड़ रहा है। रोजाना 3 लाख से भी ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इसी कारण अब केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। देश में अभी फिल्हाल 45 वर्ष से ज्यादा के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है।

देश में अब अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवको का भी वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। बता दें, यदि आप 18 वर्ष से ऊपर की आयु के हो तो आप 28 अप्रैल से वैक्सीनेशन के लिये रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रेजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन के रेजिस्ट्रेशन के लिये नागरिक को आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप पर रजिस्टर करवाना होगा। रेजिस्ट्रेशन के लिये पहले की तरह ही दस्तावेज प्रक्रिया रहेंगी। ध्यान रहे अब किसी भी प्रकार का वॉक इन रेजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

वैक्सीनेशन के लिये नागरिक के लिये अब आरोग्य सेतु या कोविन पोर्टल के जरिये ही रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसके बाद नागरिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन आएगा। फिर नागरिक को अपॉइंटमेंट दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिये जाते समय नागरिक को अपनी फोटो आईडी और स्लिप लेजानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here