हर वर्ष उत्तराखंड से नए नए दिग्गज निकलते है जो उत्तराखंड के साथ साथ देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। यह वर्ष जाते जाते भी हमे ऐसा ही एक चमकता सितारा मिला है, यानि एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।
कुछ दिन पहले हरिद्वार में 23 से 25 दिसम्बर के बीच आयोजित हुए आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप में नेपाल, श्रीलंका व बैंकाक में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के लिए महिला व पुरुष खिलाडिय़ों का चयन किया गया।यह फैडरेशन भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ यूथ एंड स्पोट्र्स द्वारा प्रमाणित है।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…
बता दे इस प्रतियोगिता में कहीं राज्यों के खिलाड़ी पहुंच रखे थे। इसी प्रतियोगिता में भगवानपुर की रहनेवाली सुरेश चंद्र की 23 साल की पुत्री मीनाक्षी को टीम में जगह मिली बता दे मीनाक्षी बिए थर्ड ईयर की छात्रा है और अब मीनाक्षी अगले वर्ष भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।इसका मतलब यह है कि एक और बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार है।मीनाक्षी की उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। माता पिता को बेटी मीनाक्षी पर बहुत गर्व है।इसके साथ साथ क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे और मोटा हल्दु व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे ने मनीषा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।