दोस्तों जिसका पूरे देशवासियों को इंतज़ार था अब वह घड़ी आने ही वाली है। जी हां, 19 सितंबर से IPL 13 शुरू होने जा रहा है। इस बीच RCB की स्क्वाड शुक्रवार को UAE पहुंच चुकी है, तो वहीं RCB के 3 साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी भी UAE पहुंच चुके हैं। जिनमें सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, क्रिस मोरिस और डेल स्टेन भी है। यह तीनों भी शनिवार सुबह UAE पहुंच गए हैं।
पहले खबरें चल रही थी कि आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे। क्योंकि साउथ अफ्रीका में यात्रा पर कड़े प्रतिबंध थे। देखिये इन तीनों खिलाड़ी के UAE पहुंचते ही RCB ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर क्या पोस्ट डाली।
दुबई पहुंचते ही डिविलियर्स ने कहा कि “मैं काफी उत्सुक हूँ, यहां आकर बहुत खुश हूँ। यात्रा पहले के मुकाबले थोड़ी अलग थी। अब हम RCB परिवार में आकर बहुत खुश है। अब मैं कोविड टेस्ट कराने जाऊंगा।”
क्रिस मोरिस ने कहा कि “काफी समय से हमने क्रिकेट नहीं खेला है। यह चैलेंजिंग जरूर होगा लेकिन हम उत्सुक भी बहुत है। और सच बताऊँ तो हम थोड़े नर्वस (nervous) भी है।” आपको बता दें, क्रिस मोरिस को इस साल RCB ने 10 करोड़ में खरीदा है।
डेल स्टेन ने कहा कि “गर्मी में खेलना इंटरेस्टिंग जरूर होगा। हम यहां सुबह 3 बजे पहुंचे और बाहर बहुत भाप था। अब मैं IPL का इंतजार कर रहा हूँ।” आपको बता दे, डेल स्टेन को RCB ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा था।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par