भारत के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना पहला पायदान गवां दिया। अब वह दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज नहीं रहे। उनका यह पायदान उनसे पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने छीन लिया। विराट काफी समय से दुनिया के नंबर 1 ODI बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन अब बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। पूरे 18 साल बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज ODI रैंकिंग में पहले स्थान लर आया है।
बाबर आजम काफी अच्छे फॉर्म में है। पाकिस्तान के वह चौथे ऐसे बल्लेबाज बने जो ICC रैंकिंग में पहले पायदान लर आये हैं। उनसे पहले हमवतन जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ ने भी पहला पायदान हासिल किया है। आखिरी बार 2003 में मोहम्मद यूसुफ ने ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
बता दें, 3 साल से भी ज्यादा समय से विराट नंबर 1 ODI बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस पोजीशन को 1,258 दिनों तक बरकरार रखा। लेकिन अब बाबर उनसे 8 अंक ज्यादा पहुंच गए हैं जिसके चलते वह दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए।Also Read This:हर्षल पटेल का यह रिकॉर्ड एक हफ्ता भी नहीं टिक पाया, आंद्रे रसल ने तोड़ा हर्षल का रिकॉर्ड….
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले बाबर की ICC रेटिंग 837 अंक थी और विराट की 857 अंक। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने 103 रनों पारी खेली, दूसरे वनडे में 32 रन और तीसरे वनडे में बाबर ने 94 रनों की पारी खेली। इसके चलते सीरीज के बाद अब बाबर की ODI ICC रेटिंग 865 अंक हो गयी। तो वहीं कोहली कि रेटिंग 857 अंक है। बता दें, टेस्ट में भी बाबर पांचवे पायदान पर है। और टी-20 में वह तीसरे पायदान पर है।