इस विदेशी मैदान में भारत को हराना असंभव, जानिए क्या है वजह….

0
Defeating india at colombo premsada stidum is difficult know the reason

शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी। अब गब्बर की यह भारतीय टीम श्रीलंका को टी-20 सीरीज में भी मात देने के लिए तैयार है। 3 मैचों के इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को शानदार 38 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें, यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। यह वही मैदान है जहां भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ निधास ट्रॉफी का फाइनल जीता था।

आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत के लिए काफी लकी स्टेडियम है। इस मैदान में भारत ने कुल 13 टी-20 मैच खेले है। जिनमें से 11 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं यह मैदान भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए भी काफी खास माना जाता है। क्यूंकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चहल दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आर प्रेमदासा मैदान में कुल 12 विकट लिए है। उनसे ज्यादा विकट केवल श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने झटके हैं। पहले टी-20 में भी चहल ने श्रीलंका की टीम को रन बनाने से रोके रखा। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

कोलंबो का प्रेमसादा स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लकी इसलिए भी है। क्यूंकि इस मैदान पर भारत ने अन्य विदेशी मैदानों के मुकाबले सबसे अधिक मुकाबले जीते हैं। 13 में से केवल 2 मैचों में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को अब भारत की नजर सीरीज जीतने पर होगी। हालांकि पहले मैच के जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे। उन्होंने महज 22 रन देकर श्रीलंका के 4 महत्त्वपूर्ण विकट लिए। तो वहीं बल्लेबाजों में सुर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा।

READ ALSO: Instagram पर इस युवक ने अपने सुसाइड का वीडियो किया पोस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here