कल चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। सीएसके इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। चेन्नई 6 मैचों में 5 में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर फिर से पहुंच गयी। चेन्नई की इस जीत में उनके मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड का हाथ रहा है। फाफ ने 38 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली।
चेज करते हुए चेन्नई जे ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 129 रन जोड़े। इसी के साथ फाफ ने 56 रनों की पारी के बदौलत शिखर धवन से ऑरेंज कैप छीन ली। 6 मैचों में फाफ के नाम 270 रन है तो वहीं दूसरे स्थान पर 265 रनों के साथ शिखर धवन है। डुप्लेसिस का औसत भी इस सीजन काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 67.50 की औसत से 270 रन जड़ दिये हैं।
चेन्नई के लिये फाफ काफी महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी है। पिछले सीजन भी उन्होंने चेन्नई के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये थे। फाफ के नाम आईपीएल 13 में 449 रन थे। डुप्लेसिस का आईपीएल एवरेज भी 35 का है। उन्होंने आईपीएल में 19 अर्दशतक के साथ 2572 रन बनाये हैं।
पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर चेन्नई है तो उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर रखा है। तो वहीं दूसरे पायदान पर आरसीबी के पास काफी लंबे समय से पर्पल कैप है। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम इस टूर्नामेंट में अब तक 17 विकेट है। अब तक चेन्नई और आरसीबी ही ऐसी दो टीमें है जिन्होंने अंक तालिका में 10 अंक हासिल किये हैं।
Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…
Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…