इस रणजी टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को दुनिया का बेहतरीन कप्तान माना, जानिए विराट के बारे में उन्होंने क्या कहा

0
Faiz Fazal says Tim Paine is currently best test captain in world

विदर्भ के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान फैज़ फज़ल का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन और भारत के विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। जब उनसे यह पूछे जाने पर कि इस समय दुनिया का सबसे सबसे अच्छा कौन है। तो फैज़ ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं टिम पेन का बहुत बड़ा फैन हूँ। टिम बहुत अच्छे टेस्ट कप्तान हैं। भकरतीय कप्तान विराट कोहली भी अच्छे कप्तान हैं।”

आपको बता दें, फैज़ फजल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तानों होने के नाते कई ने मुश्किलों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि “मुझे विदर्भ (Vidarbha) की कप्तानी करना बेहद पसंद है। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूँ कि मेरी टीम में कुछ अद्भुत क्रिकेटर रहे है। यहां तक ​​कि जब मैं दलीप ट्रॉफी में था तब भी मेरी टीम में काफी अच्छे अच्छे खिलाड़ी मौजूद थे।”

यह भी पढ़े: बुरी खब़र आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद, वहीं एक आतंकी ढेर

आपको बता दें, फजल ने लिए केवल एक ही वनडे मैच खेला है।वो भी 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ। उस मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। जब उनसे पूछा गया कि वह भारत के लिए और अधिक अंतरास्ट्रीय क्रिकेट क्यों नहीं खेल पाये। तब फजल ने कहा कि “टीम इंडिया में कम्पटीशन बहुत अधिक हो गया है। मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि कम से कम मैंने भारत के लिए एक मैच तो खेला। देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन मैं अभी भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलना चाहता हूं। मैं निराश जरूर हूं कि मैं भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सका।”

फैज की कप्तानी में विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 में रणजी ट्रॉफी खिताब जीता। उन्होंने 2017-18 और 2018-19 में सीजन में 1001 और 942 फर्स्ट क्लास रन भी बनाए।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here