गौतम बुद्ध नगर के DM ने पैरालम्पिक में Qualify कर देश का नाम किया रोशन, आप भी से बधाई…

0
Gautam Budh nagar DM suhas yathiraj qualified for paralympic badminton

उत्तरप्रदेश के गौतबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास यथिराज ने पैरालम्पिक बैडमिंटन में क्वालीफाई कर देश का नाम रोशन कर दिया है। बता दें, सुहास यतिराज गौतम बुध नगर के डिस्ट्रिक मैजिस्ट्रेट है। वह उत्तरप्रदेश के 2007 बैच के आईएएस अफसर भी है। अब वह पैरालम्पिक बैडमिंटन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

साल 2016 में सुहास एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते थे। और 2018 में वह जकार्ता के एशियाई पैरा गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इन जीतों के साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाले पहले नौकरशाह बने। सुहास अब तक कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। पैरालम्पिक में क्वालीफाई कर आईएएस अफसर सुहास ने देश का नाम रोशन किया है। बता दें, इस समय पैरा बैडमिंटन की रैंकिंग में सुहास दूसरे स्थान पर है।

READ ALSO: रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस एक्शन में हुए 5 गिरफ्तार, voice सैंपल की होगी जांच….

READ ALSO: बेडरूम में सोने गई महिला, बेड के नीचे से मिले 18 सांप तो उड़ गई नींद, पढ़िए पूरी खबर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here