हैदराबाद – भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा इतिहास रचा है। आपको बता दें की आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो गई है और इस मैच की पहली ही सीरीज का मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आपको बता दें की पहले मैच के दिन ही भारतीय कप्तान मिताली राज ने सबसे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है। आपको बता दें की मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले चार दशक से भारतीय महिला टीम के लिए वनडे खेला है।
मिताली राज से पहले सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में पूर्व दिग्गज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम आता था। मिताली ने उन्हें पछाड़ कर दूसरे नंबर पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मिताली राज ने एक कप्तानी पारी भी खेली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों पर 50 रन बनाए। मिताली का ये 210वां वनडे मैच है। और उन्होंने इस में 54वां अर्धशतक रहा।
पुरूष और महिला क्रिकेट में मिलाकर सबसे लंबा वनडे करियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रहा है। उनका वनडे करियर 22 साल और 91 दिन का रहा है। वहीं चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद 20 साल और 272 दिन का नाम आता है। भारतीय टीम की कप्तान को बहुत-बहुत बधाई।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर