BCCI ने दिया क्रिकेट प्रेमियों को झटका, बढ़ते संक्रमण के कारण अगले आदेश तक IPL टला….

0
IPL 2021 suspended midway due to coronavirus

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। BCCI ने अगले आदेश तक आईपीएल 2021 को टाल दिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से आईपीएल टीम के कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स कोरोना की चपेट में आ गये थे। अब जब टीमों में संक्रमण के मामले बड़े तो BCCI ने अगले आदेश तक आईपीएल को ससपेंड कर दिया है।

खिलाड़ियों को कोरोना से दूर रखने के लिए BCCI ने मजबूत बायो बबल वातावरण बनाया था। इस बायो बबल की मदद से इस सीजन के 29 मैच सही सलामत हुए। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30वां मैच खेला जान था। लेकिन KKR के कुछ खिलाड़ियों को कोरोना हो गया जिसके कारण यह मैच भी टाल दिया गया था। मंगलवार को भी SRH और MI के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 14 के आने वाले बाकी मैचों को स्थगित कर दिया है।

शनिवार को मुम्बई और चेन्नई के बीच मैच खेला गया था। मैच के बाद लष्मीपति बालाजी कोरोना संक्रमित पाये गये। उस दौरान बालाजी ने कई खिलाड़ियों के साथ मुलाकात भी की। SRH के ऋद्धिमान साहा, KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हाल ही में दिल्ली कैलिटल्स के अमित मिश्रा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

ऐसे में आईपीएल आगे खेला जाएगा कि नहीं इन बातों पर चर्चायें चल ही रही थी। कि अचानक अब BCCI ने खुद ही ऐलान कर दिया कि अगले आदेश तक आईपीएल को ससपेंड कर दिया गया है। बता दें, 3 मई को KKR बनाम RCB का मुकाबला होना था। लेकिन KKR के दो खिलाड़ियों को कोरोना होने के कारण यह मैच भी स्थगित करना पड़ा था। अब अगले आदेश तक आईपीएल को टाल दिया गया है।

ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…

ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड

ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here