शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट में एक अहम फैसला लिया। आईपीएल 14 के बाकी मैचों के लिये टीम ने केन विलियमसन को नया कप्तान चुना। डेविड वार्नर से कप्तानी छीनकर विलियमसन को सौंपी गयी है। बता दें, इस सीजन अब तक हैदराबाद के प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वे 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच पर जीत दर्ज कर पायी है।
शनिवार को एक घोषणा जारी करते हुए टीम मैनेजमेंट ने कहा कि टीम के बाकी बचे मैचों में केन विलियमसन कप्तानी करेंगे। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि टीम विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। यह एक हिंट हो सकता है कि प्लेइंग 11 में डेविड वार्नर नहीं खेलेंगे।
ऐसे में यदि डेविड वार्नर प्लेइंग 11 में नहीं होंगे तो उनकी जगह ऑलराउंडर जैसन होल्डर को टीम में जगह मिल सकती है। सनराइजर्स के इस बयान से लग रहा है कि टीम के अंदर माहौल अच्छा नहीं है। खबर आई है कि टॉम मूडी (SRH Director of cricket) और डेविड वार्नर के बीच मतभेद चलते रहते हैं। जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वार्नर ने मनीष पांडेय की जगह युवा विराट सिंह को जगह दी। उसकेबाद से वार्नर और मूडी के बीच मतभेद और बढ़ गये।
दिल्ली कैलिटल्स के खिलाफ हार के बाद से ही SRH मैनेजमेंट और वार्नर की जम नहीं रही है। मैच के बाद वार्नर ने कहा था कि मनीष पांडेय को प्लेइंग 11 से हटाने का फैसला कड़ा था। टीम मैनेजमेंट को उनका यह बयान पसंद नहीं आया। दिल्ली के खिलाफ भी सुपर ओवर में वार्नर ने जोहनी बैइस्ट्रो को बल्लेबाजी के लिये नहीं भेजा। तभी से वार्नर और मैनेजमेंट के बीच मतभेद चल रहा था।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: 21 साल के छात्र ने बंद कमरे में की आत्महत्या, कई दिनों से घर पर ही था आइसोलेट..
ALSO READ THIS:JNU यूनिवर्सिटी के जंगली हिस्सों में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया..