IPL 2021 का पहला EL Classico मुम्बई इंडियंस ने जीता, पोलार्ड बने मैच के हीरो….

0
Kieron Pollard destroys CSK in first El classico match of IPL 2021
IPL Photo

शनिवार को आईपीएल का El classico खेला गया गया। मतलब कल सीएसके और एमआई के बीच मुकाबला था। मुकाबला काफी रोमांचक था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई के सामने 219 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। चेन्नई की ओर से रायडू, डुप्लेसिस और मोइन अली ने सर्वाधिक स्कोर किया।

डुप्लेसिस ने 28 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से मोइन अली ने 58 रनों की पारी खेली। अंत में रायडू ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से बुमराह और बोल्ट जैसे बेहतरीन गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने मात्र 27 गेंदों ओर नाबाद 72 रन बनाये। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। चेन्नई ने 20 ओवरों में 218 रन बनाये।

जवाब में मुम्बई की शुरुआत काफी अच्छी रही। पॉवरप्ले में बिना विकेट गवायें मुम्बई ने 58 रन बनाये। इसके बाद अगले 4 ओवरों में मात्र 23 रनों के भीतर मुम्बई ने तीन महत्त्वपूर्ण विकेट गवां दिये। रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक और सूर्यकुमार यादव 10 ओवर से पहले ही पविलियन लौट चुके थे। अभी भी मुम्बई इंडियंस को 62 गेंदों पर 138 रनों की आवश्यकता थी।

फिर बल्लेबाजी करने उतरे किरन पोलार्ड। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सीएसके के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाकर पोलार्ड ने सीएसके के मुंह से जीता जिताया मैच छीन लिया। पोलार्ड ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 6 चौकें जड़े। 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मुम्बई को 8 रनों की जरूरत थी। पोलार्ड ने 5वीं गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा। फिर उन्होंने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुम्बई को जीत दिला दी। कल का दिन पोलार्ड के ही नाम था। गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवरों में मात्र 12 रन देकर सुरेश रैना और फाफ डुप्लेसिस की विकेट ली।

Also Read This:दन्या हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे..ग्राम प्रधान समेत लड़की के पिता को भी किया गिरफ्तार..

Also Read This:मजदूर दिवस पर मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा कोरोना से पहले हम भूख से ही मर जाएंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here