जानिए कैसे IPL 2021 में RCB पहुंचेगी फाइनल में, पिछले दो सीजन के facts यही कहते हैं…..

0
Last two IPL facts indicates RCB will play final this season
IPL Image

27 अप्रैल को आरसीबी और डीसी के बीच आईपीएल मुकाबला खेला गया था। रोमांचक मैच में विराट की बैंगलोर ने ऋषभ की दिल्ली को एक रन से हराया। इसी के साथ अब आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। बैंगलोर अब 6 मैचों में से 5 मैच जीत चुकी है। वह सबसे पहले 10 पॉइंट्स प्राप्त करने वाली सीजन की पहली टीम बन गयी है।

अगर हम पिछले 2 साल के आंकड़ों को देखें तो 2019 में सबसे पहले 10 पॉइंट्स बनाने वाली टीम चेन्नई थी, और 2020 में दिल्ली ने सबसे पहले 10 पॉइंट्स बनाये थे। इस हिसाब से दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी। आरसीबी ने भी इस साल सबसे पहले 10 पॉइंट बना लिये हैं। उम्मीद है आरसीबी भी आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि एक फैक्ट यह भी है कि 2019 में न तो चेन्नई फाइनल मुकाबला जीती थी और न ही दिल्ली 2020 में फाइनल मुकाबला जीती थी। दोनों ही टीमों को मुम्बई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में धूल चटा दी थी।

अब बात करें कल के मैच की तो एबी डिविलियर्स की नाबाद 42 गेंदों पर 75 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी 171 रन बना पायी। जवाब में दिल्ली 20 ओवरों में केवल 170 रन ही बना पाई और एक रन से मैच हार गयी। शिमरन हैटमायर की शानदार 25 गेंदों पर 53 रन की पारी और कप्तान ऋषभ की 48 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी के बावजूद दिल्ली एक रन से मैच हार गई। बता दें, आखिरी ओवर दो गेंदों में दिल्ली को 10 रनों की जरूरत थी। कप्तान ऋषभ उन दो गेंदों पर 2 चौके लगा पाये जिसके चलते आरसीबी 1 रन से मैच जीत गयी।

डीसी की ओर से शिखर धवन केवल 6 रन ही बना पाए। इसके बावजूद वह अभी भी ऑरेंज कैप होल्डर है। उन्होंने 6 मैचों में 265 रन बनाये हैं। ऑरेंज कैप की रेस में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 240 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं आरसीबी के ग्लेंन मैक्सवेल 223 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। डीसी के खिलाफ हर्षल पटेल ने दो महत्त्वपूर्ण विकेट झटके जिसके चलते वह अभी भी पर्पल कैप होल्डर की रेस में 17 विकेट के साथ सबसे आगे हैं। तो वहीं दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान 12 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here